Best Suvichar in hindi for school



अच्छी यादों का अचार बनाइये
और सालो साल रखिये,

बुरी यादों की चटनी_बनाइये
और दो दिन में खा कर खत्म कर दीजिए..

****************************
गरीबी थी जो सबको एक आंचल में सुला देती थी.,.,
अब अमीरी आ गई सबको अलग मक़ान चाहिए...!!
**************************** 

કદાચ કોઈ તમારી *"ઉપેક્ષા"* કરી
કડવા વેણ કહે તો પણ મન માં ન લેતા.
કારણ જગત માં *"પોણા"* ભાગ નું પાણી *"ખારૂ"* જ છે.*
છતાંય આપણને *"મીઠું"* પાણી મળી જ રહે છે ને!!!
 ****************************

जो “प्राप्त” है वो ही “पर्याप्त” है ।
इन दो शब्दों में सुख बे हिसाब हैं।।
**************************** 
दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे !!
 ****************************

मदद करने के लिए केवल
धन की ही ज़रूरत नहीं होती हैं
उसके लिए एक अच्छे
मन की ज़रूरत होती हैं ।।
 ****************************
https://loveusms-com.blogspot.com/2019/08/barish-shayari-status-latest-sms.html
अपने जीवन को अगर ऊचाईयों तक ले जाना है तो
ऐसे व्यक्तियों को अपने से अलग ना करे
जो आप के कार्यों की निंदा करते हो अपितु उनकी निन्दा से सीख ग्रहण करे
 ****************************

जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है -
और
जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है...'
'मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं...
जो निखर कर बिखर जाए वो "कर्तव्य" है
और
जो बिखर कर निखर जाए वो "व्यक्तित्व" है....."
शुभ प्रभात

**************************** 
બધું જ સમજવા ની જિંદગી માં
કોશીશ ન કરશો કેમ કે કેટલીક
વાતો સમજવા માટે નથી હોતી
પણ સ્વીકારી લેવાની હોય છે..!!!

**************************** 
चरण उनके पूजे जाते है
जिनके आचरण पूजने योग्य हो ।।
"अगर इन्सान की पहचान करनी हो तो
सूरत से नही. सीरत से करो
क्यूंकि सोना
अक्सर लोहे की तिजोरी में
ही रखा जाता है..........!!!"
****************************  

गुस्सा होने के बाद भी
एक दूसरे की परवाह करना....
यही तो सच्चे रिश्ते की निशानी है.!!

**************************** 
नाम बहुत है,
मतलब वही एक है.
कोई "राम" बुलाता है,
कोई "अल्लाह"
तो कोई "माँ !!❤
सही कहा न दोस्तों
**************************** 

किसी के दिल को चोट पहुचाकर
माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है;
लेकिन खुद चोट खाकर
दूसरों को माफ़ करना बहुत मुशकिल है!
**************************** 

पृथ्वी में कुआं
जितना ही गहरा खुदेगा,
उतना ही अधिक जल
निकलेगा। वैसे ही मानव की
जितनी शिक्षा होगी,
उतनी ही तीव्र बुद्धि बनेगी।
शिक्षा का सबसे बड़ा
उद्देश्य आत्मनिर्भर बनाना है।
 ****************************

पूर्ण धारणा के साथ बोला गया ” नहीं”
सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए
बोले गए “हाँ” से बेहतर है.
**************************** 
 चाहे तो दिल "जीत" ले..!
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..! 
 ****************************

लोहा नरम होकर औजार बन जाता है, सोना नरम होकर जेवर बन जाता है ! मिट्टी नरम होकर खेत बन जाती है, आटा नरम होता है तो रोटी बन जाती है !
ठीक इसी तरह अगर इंसान भी नरम हो जाये तो लोगो की दिलों मे अपनी जगह बना लेता है !

 ****************************
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है.

**************************** 
श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,
‘नम्रता’ मान देती हैं, और
‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!


 


 



 


 

 


Post a Comment

0 Comments

Popular Posts