Best Inspirational Quotes About Life, Motivational Quotes SMS

आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर |

***********************************
 
 राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।|

 ***********************************

 मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥

 ***********************************

 राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।



 ~\~~ अपनी भूलों को स्वीकारना उस झाड़ू के समान है
जो गंदगी को साफ कर उस स्थान को पहले से अधिक साफ कर देती है।~•~•~•~

 ***********************************

 ~~~ केवल प्रतिभाशाली होने से ही काम नहीं चलता।
ईश्वर प्रतिभा देता है तो प्रतिभा को विलक्षणता में परिणत कर देता है काम।~•~•~•~

 ***********************************

 ~•~ अगर कोई काली बिल्ली आपका रास्ता काटती है,
तो इसका मतलब है कि वो कहीं जा रही है।\•~

 ***********************************

 <<< अगर आप कुछ करें, और वह अच्छा निकल आए तो आप को जा कर कुछ और अद्भुत करना चाहिए, अपनी पहली उपलब्धि पर ही देर तक ध्यान लगाते न रह जाएं।
बस पता लगाएं कि आगे क्या है।~•~•~•~

 ***********************************

 शपथ की जरूरत नहीं होती ।
नदियों को बहने के लिए किसी,
पथ की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
किसी रथ की जरूरत नहीं होती।।

 ***********************************

 MOTIVATIONAL TIP : To be peaceful, remember all the good the world has done for you, and forget all the good you have done for the world..!!
"Live in peace.. Not in pieces."
GOOD MORNING

 ***********************************

 अपनी ज़ुबान की ताक़त उन 'माँ-बाप' पर
कभी मत आजमाओ..
जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..।.

 ***********************************

 अपनी उल्झन में ही अपनी मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश होगी ज़रूर
वरना क्यूँ सागर से यूँ जा जाके गंगाजल मिले...

 ***********************************

 जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।

 ***********************************

 हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे;
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा;
बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर;
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

 ***********************************

 हो कर मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए;
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए;
एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे;
धीरे-धीरे ही सही राह पर सदा चलते रहिए।~~~^~~~

 ***********************************

 तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता;
हिम्मत वालों का इरादा अधूरा नहीं होता;
जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे;
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता

 ***********************************

 जो सफर शुरुआत करते हैं,वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं..

 ***********************************

 मनुष्य धन अथवा कुल से नहीं,
दिव्य स्वभाव और भव्य आचरण से महान बनता है।

 ***********************************

 जिंदगी में समय से बड़ा
कोई अपना या पराया नहीं होता।
समय आप का हो तो सभी
अपने और समय आपका
नहीं तो सभी पराये।

 ***********************************

 लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो...
-स्वामी विवेकानंद

 ***********************************

 डूबे हुओं को हमने बिठाया था
अपनी कश्ती में यारो.
और फिर कश्ती का बोझ कहकर,
हमे ही उतारा गया...!!!

 ***********************************

 वक़्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे,
इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे !

 ***********************************

 हर इन्सान दिल का बुरा नही होता हर
इन्सान बेवफा नही होता बुझ जाता है कभी
दिया तेल की कमी से हर बार कसूर हवा का नही होता !

 ***********************************

 वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो,
क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे.

 ***********************************

 Mushkil Nahi Hai Kuch Dunia Me
Tu Zara Himmat To Kar
Khwab Badlenge Haqiqat Me Tu
Zara Koshish To Kar
Aandhiyan Sada Chalti Nahi
Mushkile Sada Rehti Nahi
Milegi Tuje Manzil Teri Tu Zara
Koshish To Kar..!

 ***********************************

 प्रार्थना करने से हमारे विचार शुद्ध होते है।
दर्शन करने से हमारा मन शुद्ध होता है।
कीर्तन करने से हमारा कर्म शुद्ध होता है।
मनोरथ करने से हमारा चित्त शुद्ध होता है।
परिक्रमा करने से हमारा तन मन शुद्ध होता है।
सेवा करने से हमारा आत्मा शुद्ध होता है।
सदा स्मरण करने से जीवन शुद्ध होता है।-जय श्री कृष्ण 

 ***********************************

 चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ;
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ.

 ***********************************

MOTIVATIONAL TIP :
Failure is a man who has not learn from his blunders...
If you are able to cash on that experience,
you are on the path to Success !
"Be Alert"

 ***********************************

सैकड़ों छोटे बड़े राज्यों को अपने असाधारण कौशल से एक अखंड राष्ट्र का रूप देने वाले राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत् शत् नमन |

 ***********************************

 लोहा भले ही गरम हो जाए ,परन्तु हथोड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिये ! हथोडा गरम हो जाए तो अपना ही हत्था जला देगा !
- Sardar Vallabhbhai Patel

 ***********************************

 કેટલું તાવ્યા કરીશું અેમના કિરદારને
અોગળી ગ્યા છે, હવે ટાઢા કરો સરદારને
શબ્દથી બહુધા મઠાર્યા, પૂતળે ઉભા કર્યા
જીવવા જેવા હતાં, જીવો હવે સરદારને

 ***********************************

 एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है.--Vallabhbhai Patel

 ***********************************

 विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य है​
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है , जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है.-Vallabhbhai Patel

 ***********************************

 शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं।- वल्लभभाई पटेल 

 ***********************************

 Is Mitti Main Kuch Anutha Hai,
Jo Kai Badhaon Ke Bawajood Humesa
Mahan Atmaon Ka Niwash Raha Hai..!!
by Sardar Vallabhbhai Patel
Happy Vallabhbhai Patel Jayanti 

 ***********************************

 लौह पुरुष की शक्ति
लौह पुरुष का साहस
लौह पुरुष का संघर्ष
सरदार पटेल जी की जयंती पर हममें ये सब गुण हम सभी में आये !
हैप्पी सरदार पटेल जयंती 

 ***********************************

 હું સત્ય નહિ કે તું સત્ય નહિ;
ના એ સત્ય કે તે સત્ય !
સત્ય છે બે જિંદગીના:
"સંઘર્ષ" અને "સંગ-હર્ષ"
આ બંને સત્યો ને જીરવી જનારા ‪#‎સરદાર‬ તમને પ્રણામ !

 ***********************************

  जब भी कोई विपत्ति आती है, कायर को ही दहलाती है;
सूरमा कभी नहीं विचलित होते, एक क्षण नहीं धीरज खोते;
विघ्नों को वो हैं गले लगाते, काँटों में भी अपनी राह हैं बनाते।

 ***********************************

 Kisi rishte ko todane se pahele ek baar jarur sochana
aaj tak us riste ko kyu nibha rahe the.....

 ***********************************

 नैतिक बल के द्वारा ही मनुष्य दूसरों पर अधिकार कर सकता है।
महान व्यक्ति न किसी का अपमान करता है ओर न उसको सहता है।
यदि तुम अपने आपको योग्य बना लो, तो सहायता स्वयमेव तुम्हे आ मिलेगी।

 ***********************************

 Do not dwell in the past,
do not dream of the future,
concentrate the mind on the present moment.>>>
-" Bhudda "

 ***********************************

 अतीत पे धयान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो.>>>... Buddha ...

 ***********************************

 जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि,
आप की मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे..

 ***********************************

 'Yahan bikta hai sab kuch, zara sanbhal kar rahna Aamir'!!
Log hawaon ko bhi gubbaron mein bHar ke bech dete hain'!!






Post a Comment

0 Comments

Popular Posts