Best Whatsapp Status on Life - Whatsapp Status & Shayari


Inspiring WhatsApp status about life. Life is one time offer, use it well. Life is never easy for those who dream. You change your life by changing your heart. Life is not about finding yourself. Life is just a journey. Enjoy life. Life is like an ice cream, enjoy it before it melts. Life isn't always sunshine. 

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला, कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं.. कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये.. कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं .. कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है.. कुछ गलत भी है…
कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

*************************************

 किसी ने अपना बना के मुझको,
मुस्कुराना सिखा दिया....!
अंधेरे घर में किसी ने हस के,
चिराग जैसे जला दिया....!!

 *************************************

 पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.

 *************************************

 Sawal aise karo..
ke koi jawab na de paaye
Or

Jawab aise do ke..
ke phir koi sawal baaki na rahe
•°•°• Hari Vardhan •°•°•



 कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे.!!!

 *************************************
  
मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे….!!

 *************************************

 जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है,
कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!!

 *************************************

 खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ।
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऐसे,
जिससे कभी ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।। 

 *************************************

 जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!

 *************************************

 -: एक कटु सत्य यह है की :-
अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो
हम इस दुनिया में रोते- रोते हुए न आते
-: मगर एक मीठा सत्य यह भी है की :-
अगर यह जिन्दगी बुरी होती तो
जाते-जाते लोगों को रुलाकर न जाते…!!

 *************************************

 यु तो गलत नहीं होते अंदाज चहेरो के लेकिन,
लोग वैसे भी नहीं होते, जैसे नजर आते हैं ।

 *************************************

 ...कभी हँसते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...कभी रोते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...न पूर्णविराम सुख में,,,
...न पूर्णविराम दुःख में,,,
.बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी..!!!!!!
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो
क्या लेकर जाना है साथ मे
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तों को बनाए रखो..!

 *************************************

 सफ़र ज़िंदगी का बहुत ही हसीन है
सभी को किसी न किसी की तलाश हैं
किसी के पास मंज़िल हैं तो राह नही
और जिसके पास राह हें तो मंज़िल नही

 *************************************

 दिन की रोशनी ख्वाबो को बनाने में गुजर गई
रात की नींद बच्चों को सुलाने में गुजर गई
जिस घर में मेरे नाम की तखती भी नहीं
सारी उमर उस घर को सजाने में गुजर गई! !

 *************************************

 जिन्दगी एक गिफ्ट है,कबूल कीजिए.
जिन्दगी एक एहसास है,महसूस कीजिए.
जिन्दगी एक दर्द है,बाँट लीजिये.
जिन्दगी एक प्यास है,प्यार दीजिये.
जिन्दगी एक मिलन है,मुस्करा लीजिये.
जिन्दगी एक जुदाई है,सबर कीजिये.
जिन्दगी एक आसू है,पी लीजिये.
जिन्दगी आखिर जिन्दगी है…जी लीजिये.

 *************************************

 जन्म अपने हाथ में नहीं ;
मरना अपने हाथ में नहीं ;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो ;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
जिन्दगी ”
में दो बाते हमेशा याद रखना..
जब गुस्सा आये तब कोई ” फैसला ” मत करना..
और जब बहुत खुश हो तब कोई “वादा “मत करना..

 *************************************

 जीवन मंत्र
"नल बंद करने से नल बंद होता है!"पानी नहीं!
"घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!"समय नहीं!
"दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है!"रौशनी नहीं!
"झूट छुपाने से झूट छुपता है!"सच नहीं!
"प्रेम करने से प्रेम मिलता है!"नफरत नहीं!
"दान करने से रुपया जाता है!"लक्ष्मी नहीं!..

 *************************************

 जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने
मे
जो खुश हुये वो अपने नही थे ।
जो अपने थे ....
.............वो खुश नही हुए ।।

 *************************************

 सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वासते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो
यही है जिंदगी, कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

 *************************************

 Utha hua har hath dua ke liye nahi hota,
Jhuka hua har parda hawa ke liye nahi hota,
Apni galtiyon se bhi chirag bhuj jate hai aksar,
Kasoor hawa ka har baar nahi hota…

 *************************************

 चरस मेरी ज़िन्दगी और सिगरेट मेरा कफ़न,
जिस मिट्टी से बनी चिलम उसी मिट्टी में दफ़न,
सुट्टे उड़ा ले, ज़िन्दगी के मज़े उड़ा ले,
मर गया तो कब्र के हवाले,
फिर कौन बोलेगा उठ यार एक कश और लगाले...

 *************************************

 इन्सान भी क्या चीज है?
दौलत कमाने में सेहत खोता है।
सेहत पाने में दौलत खोता है ।
जीता ऐसे है जैसे कभी मरेगा नहीं ।
मरता ऐसे है जैसे कभी जीया ही नहीं ।

 *************************************

 जिंदगी की बेंक में जब प्यार का बेलेंस कम हो जाता है,
तब हंसी खुशी और मुस्कान के चेक बाउंस होने लगते है !!

 *************************************

 "बंधन" हमेशा "दुख" देता हैं
और
"संबंध" हमेशा "सुख" देता हैं
हमारा आप से और आपका हम से
"संबंध" हैं, कोई "बंधन" नही हैं.

 *************************************

 "जीवन"मे "तकलीफ़"उसीको आतीहै जो हमेशा "जवाबदारी"
उठाने को तैयार रहते है....!!
और जवाबदारी लेने वाले कभी हारते हे
या तो "जीतते"है, या फिर "सीखते"है....!!
मुस्कुराहट और होसंले भरे पल की शुभकामना के साथ आज का यह दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है । 

 *************************************

 जीन्दगी में इतनी गलतियां
ना करों की पेन्सिल से पहले रबर घिस जाये ।
और रबर को इतना मत घिसो
की जीन्दगी का पेज ही फट जाये !!
वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है, जैसा भी हो, गुजर जाता है!
“कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है

 *************************************

 हाल हो गया है जिन्दगी का सिनेमाहाल सा..?
लोग आते है, मजे लेते है, और चले जाते है.

 *************************************

 The Art Of Being Happy Is
To Be Satisfied With What U Have..!

 *************************************

 PADHI HAI YUN TOH....
KITABEIN HAZARON MAGAR...!!
HAQEEQAT MEIN JO SABAQ MILE....
APNI ZINDAGI SE MILE...!!

  *************************************

 हंसो तो मुस्कराती है जिन्दगी,
रोने पे आंसू बहाती है जिन्दगी,
प्यार दो तो संवर जाती है जिन्दगी,
हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी,
जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी,
नजरिया बदलते ही बदल जाती है जिन्दगी.

 *************************************

 जीवन का कडवा सच....
अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं...गरीबो के...
और...@♡
वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं अमीरों के...@

 *************************************

 अपनी उल्झन में ही अपनी मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश होगी ज़रूर
वरना क्यूँ सागर से यूँ जा जाके गंगाजल मिले...

 *************************************

 Kitna dur nikal gye riste nibhate nibhate
Khud ko kho diya humne apno ko pate pate
Log khte hai kitna dard hai mere dil me
Aur hum thak gye muskurate muskurate

 *************************************

 जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
 कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं
हर रिश्ता "मोती" और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।।

 *************************************

 खूबसूरत सोच
"हमेशा समझौता करना सीखिये...,
क्योंकि
थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बहुत बेहतर है

 *************************************

 ऐ आसमान बता दे अपनी हदें;
मैं उनके पर जाना चाहता हूँ;
फांसले हों चाहे कितने भी बड़े;
हौंसलों से मैं उन्हें अपने मिटाना चाहता हूँ।

 *************************************

 अपने जिस्म
  को मत संवारो ,
उसे तो मिट्टी में मिल जाना है ।
संवारना है तो अपनी आत्मा को संवारो ,
क्योकि इसे तो ईश्वर के पास जाना है ।

 *************************************

 मत सोच तु इतना जिंन्दगी के बारेमे
जिसने जिंन्दगी दी उसने भी तो कुछ सोचा होगा...

 *************************************

 चलो ना.....
जी ले कुछ इस कदर,
कि लगे जैसे....
जिन्दगी हमे नहीं, जिन्दगी को हम मिल गये है...!!! 

 *************************************

 वक़्त और प्यार ज़िंदगी में बहुत ख़ास होते हैं,
लेकिन वक़्त किसी का नहीं होता,
और प्यार हर किसी से नहीं होता।

 *************************************

जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है,
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,
इसलिए जिन्दगी को जी भर कर जी लो।

 *************************************

 जो सरफिरे होते है ,इतिहास वही लिखते है ।
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इन्तजार करो...
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है"..!!...

 *************************************

 वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।

 *************************************

 "नीयत" कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावेसे जानती है,
और "दिखावा कितना भी अच्छा हो
"उपरवाला" आपको नीयत से जानता है...

 *************************************

 बुरी आदतें अगर, वक़्त पे ना बदलीं जायें...
तो वो आदतें, आपका वक़्त बदल देती हैं..

 *************************************

  जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं
होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए ।
– प्रवीण मिस्त्री

 *************************************

 कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."

  *************************************

 रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
';परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

 *************************************

 विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!!

 *************************************

 Jeendagi me apnakirdar eese jio ke
parda girne ke bad bhi taliya bajti rahe.

 *************************************

 ज़िन्दगी में अपना पन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना है कौन? ये वक़्त ही बताता है
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते हैं..







Post a Comment

0 Comments

Popular Posts