Funny Sms Messages - Funny Sms Quotes, Wishes, Mobiles

दो बाते हमेशा याद रखना...
एक मुश्किल से घबराना नही..
और दूसरा सर्दियों मे नहाना नहीं....!

********************************

 शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
"ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?"
बहू : "किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।"

 ********************************

 आज पप्पू ने Science को हिला डाला
टीचर - छिपकली कौन हे ?
पप्पू - छिपकली एक गरीब मगरमछ हे; जिसे बचपन में Born-
Vita नही मिला और वो कुपोसण का शिकार हुई।

 ********************************

 एक इन्दोरी 5 स्टार होटल में जाके वेटर से बोला-..चाई ला
थोड़ी देर बाद वेटर एक ट्रे लाया जिसमे गरम पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और मिल्क पाउडर का पाउच था , इन्दोरी ने जेसे तैसे वो चाई बनाई और पी , थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा-..और क्या लोगे साब..?
इन्दोरी-..वेसे तो भजिये खाने का मन हो रीया हे पर डर यूँ लग रिया हे की तू कहीं मेरे सामने तेल, बेसन और कड़ाई लाके नी रख दे..!



 BF: बेबी?
GF: या डिअर
BF: तुम हमेशा से मेरे साथ थी , जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी
, जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और
जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
GF: Aaawww love you baby और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी
BF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है 

 ********************************

 अपनी इंडिया में सरकार हो या शादी,
सबको एक साल में खुश खबरी चाहिए..।

 ********************************

 अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे,
उसने सारी लाइट बंद करदी,
तभी रूम में जुगनू आया...
अंग्रेज -O MY GOD इंडिया का मच्छर साला टोर्च लेकर ढूंढ़ रहा है.

 ********************************

 एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में बीवी से पूछता है- "कैसा लग रहा हू",
बीवी- "ऐसे लग रहे हो जैसे फटे मौजे में से अंगूठा बाहर आया हुआ है...

 ********************************

 इतनी प्यार भरी नजरों से उसने जो देख़ा मुझे...
ए दोस्त !
दिल तो गया ही...
साथ मे दस रुपये वाला समोसा भी गिर गया

 ********************************

 जान-पहचान होते ही लड़को को लड़की को WhatsApp पर add करने की इतनी जल्दी होती है मानों
होने वाली बीवी का राशनकार्ड में नाम चढ़वाना हो..!!! 

 ********************************

 A man was watching a DVD at home.. and jor jor se cheekhne laga .....
Nooooooooooooo!!!!!!!!
Ghode par se mat utar.. Pagal mat utar..
Its a trap!! Its a trap!!
Kutte ki maut Marega saale..
Wife: Kya dekh rahe ho?n
Man: Our wedding DVD!!

 ********************************

 सात साधु सात चटाई पर बैठे थे... आश्रम में...
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा:
"बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं...?"
साधु (छोटे साधु से):
"एक चटाई और लगा भाई के लिए...

 ********************************

 सत्य घटना पे आधारित...
लड़की गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे।
फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा - "10 और खा लूँ ?"
बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!"
लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया !
"नागिन किसको बोला बे?"
"अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!" 

 ********************************

 आजकल के Ladko का हौशला तो देखो
पड़ौस वाली ladki तो Set होती नही
और USA की Ladkiyo को Frnd Req भेजते है

 ********************************


When you are singing while headphone on
Feels like Ariit singh
When you record or play
A sound comes like Shakti kapoor..

 ********************************

 दोस्त इतने कमीने होते है की जब भी फोन या
चैट करेंगे :@
तो दोस्त का हाल पूंछे या न पूंछे मगर भाभी का हाल जरूर पूछते हैं
चाहे दोस्त भीष्म पितामह की तरह सदियों से ही सिंगल क्यों न हो 

 ********************************

 GF:- जानू मेरी ज्यादा याद कब
आती है
BF:- जब माँ बोलती हे आने दे तेरी बीबी को घर
के सारे काम करवाउंगी 

 ********************************

 Teacher - ye kis ke signature h..? "@@@@"
Boy - meri mummy ke...!
Teacher - kya name h tumhari mummy ka..?
Boy- jalebi bai "@@@@

 ********************************

 गर्लफ्रेंड : कहां हो तुम ? और इतनी देर से मेरी मिसकॉल अटेंड क्यों नहीं की ???
बॉयफ्रेंड : जानू ,अस्पताल में हूँ , मेजर ऐक्सिडेंट हो गया है मेरा।
गर्लफ्रेंड : वहां से कब डिस्चार्ज हो जाओगे ?
बॉयफ्रेंड : दो चार दिनों में।
गर्लफ्रेंड : ओके, कोई बात नहीं , अभी किसी से कहकर मेरा मोबाइल रिचार्ज करवा दो , तो हाल- चाल पूछती रहूंगी ! 

 ********************************

 आफिस से आते ही पप्पू ने बीवी कि आखों पर हाथ रखे.!!
बीवी :- रामू.!
पप्पू- मै हूं..रामू नहीं .!!
बीवी - मैं तो बोल रही थी
रामू पानी ले आओ, साब आ गये.!!..

 ********************************

 He -अपना मुखड़ा तो ईधर करो
She - क्यों
He - अरे मुझे रूस और अमेरिका को बताना है
की बिना दौलत के भी चाँद को चुमा जा
सकता है 

 ********************************

 Me - रिप्लाई क्यों नहीं करती?
She- हाथ में ‪‎मेंहदी‬ लगाई है !
Me - सच क्यों नहीं
बोलती की "बर्तन धो रही हूं" 

 ********************************

 कल बाथरूम सिंगिग के लिए फेमस खूबसूरत पड़ोसन गाना गा रही थी ,,
“कुण्डी मत खड़काओ राजा सीधे अंदर आओ.. राजा”
आज पुरे मोहल्ले में धारा144 लगी हुई है…!!
 कुछ ही समय पहले
पप्पू ने फोटोग्राफी का नया काम
शुरू किया.!
एक बार
उसे फ्यूनरल समारोह में फोटो खींचने के
लिए बुलाया गया.!
लेकिन फोटो खींचने से पहल
ही मरने वाले के रिश्तेदारों ने उसे खूब जमकर बुरी तरह पीटा.!!
कारण पूछने पर पता चला कि पप्पू ने मृतक की
फोटो खींचते हुए कहा था- स्माइल प्लीज।

 ********************************

 पप्पू अपनी खूबसूरत बीबी के साथ कार में बैठा।
ड्राइवर ने शीशा इस तरह सेट किया कि उसकी बीबी उसमें नजर आने लगी।
पप्पू यह देखकर ग़ुस्से में बोलाः बदमाश, मेरी बीबी को देखता है...
...पीछे बैठ... कार मैं चलाऊंगा!

 ********************************

 लेडी :हवन करवाना है।
पंडित:क्या बेटी की शादी नही हो रही है ?
लेडी:नही आज कल what's app & fb पे उसकी dp पर लाइक
और कमेंट्स नही आ रहे है। 

 ********************************

 संता :- परसों मेरी बीवी कुँए में गिर गई ,बहुत चोट लगी ,बहुत चिल्ला रही थी ।
बंता :- अब कैसी है ?
संता :- अब ठीक है ,कल से कुँए से आवाज नही आई । 

 ********************************

 Me:- यार तुम ‪‎Reply‬ करने मे बहुत ‪‎time‬ लगाती हो, ‪#Typing‬ स्पीड
‪‎slow‬ है क्या...?
She:- नही यार, ऐसी बात नही है !
Me:- तो क्या दिमाग slow है.?

 ********************************

 पत्नी-पति से---
लिमिट में रहना सीखो वर्ना मै मेरा स्टेटस अपडेट करने जा रही हूँ कि
"मेरे पति को व्यापम घोटाले की पूरी जानकारी है" 

 ********************************

 सलमान‬: हम बजरंगबली के भक्त है मर जायेंगे
लेकिन झूठ नही बोलेंगे
‪‎जज‬: अच्छा तो बता फिर उस रात गाडी
कौन चला रहा था ??

 ********************************

 लड़का:- ‪‎Whatsapp‬ अपडेट करलो..
लड़की:- कैसै करते है...?
लड़का:- ‪‎play_store‬ पे
जाओ न वहासे करलो
लड़की:- हमारे गांव
मैं नहीं है play store 

 ********************************

She~how is my new dress?
Me~Saif Ali khan
She~what?
Me~Saif Ali khan
She~matlab?
Me~WOW WOW WOW

 ********************************

 महिला (डॉक्टर से)- इनकी बीमारी ठीक करो, ये रात में जोर-जोर से मेरा नाम पुकारते हैं।
डॉक्टर- आप तो बहुत लक्की हो।
महिला- नही, कल इनकी बीवी मायके से लौटने वाली है। 

 ********************************

 जैसे केजरीवाल का कहना है की दिल्ली पुलिस को हमारे हवाले कर दीजिये हम सुधार देंगे.....
वैसे ही दिल्ली पूलिस का भी यही कहना है की कुछ दिन के लिए केजरीवाल को हमारे हवाले कर दो हम सुधार देंगे 

 ********************************

 एक आदमी होशयारी झाड़ रहा था –“
लोहा लोहे को काटता हैऔर हीरा हीरे को …..”.
.तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया … !!

 ********************************

 बीवी : जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके
लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है ....
पति : जिसे रोज शराब मिल जाये , उसे
तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है ... 

 ********************************

 पिक्चर हिट हुयी नहीं की लड़कियो के
स्टेटस देखो
My Dad Is My Real BAHUBALI
जैसे हमारा बाप तो कटप्पा है grin.png grin.png

 ********************************

 डॉ: तुम्हारा लीवर फूल गया है (Swollen)
मरीज : इसका मतलब है इसमें अब और ज्यादा दारु आ सकती
है।
पॉजिटिव थिंकिंग। tongue.png tongue.png

 ********************************

 एक नई टीचर स्कूल में पढ़ाने गयी
दो बच्चो को एक जैसा देख कर
टीचर ने पूछा-
“क्या तुम जुड़वा हो.??
बच्चा-: जी नही..हम पड़ोसी हैं l 

 ********************************

 कोयल ने कौवे से पूछा
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'
कौवा बोला
बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी.

 ********************************

 Santa calls Just Dial.....
santa - Sheela kaunse dance bar mein milegi.
JustDial - Sir aapke cell par sms chala gaya.
usme aap k sawal ka jawab hai .
Santa - Kaunse cell par.
JustDial - Wahi jo registeredhai 9450XXXXXX.
Santa - Oh teri wo phone to abhi meri biwi ke pass hai.
Justdial - Sir, just dial mein call karne ke liye sukriya.
Aap zinda bache to fir baat hogi.

 ********************************

 Santa: Meri Wife Mujhe Naukar Samajhne Lagi Hai
Batao Main Kya Karun?
Banta: Karna Kya Hai,
2-4 Ghar Aur Pakad Aur Apna Dhandha Jama Le.


 

Post a Comment

0 Comments

Popular Posts