Missing You Hindi Shayari, Miss U Sms, Yaad Status in Hindi

"खूबियाँ इतनी तो नही हममे, कि तुम्हे कभी याद
आएँगे,,, पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे.."....

****************************************

तुझे भूल जाऊ ये मुमकीन नहीं है,,
कहीं भी रहूँ मेरा दिल तो यहीं है....!
घटे चांद लेकिन मुझे गम ना होगा,,,
तेरा प्यार दिल से कभी कम ना होगा...!!
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे,,के
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे...!!!

****************************************

तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा;
तुम्हारी बातों में मेरा ज़िक्र भी आता होग ।

लाख मशरूफ रहो तुम कहीं भी लेकिन;
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा।।  

****************************************
 

तसल्ली दिल को हो जाये . . . . . . . अगर इतना बता दो तुम.......!!
तुम्हें हिचकी भी आती है . . . . . . . हम जब भी याद करते हैं.......!!

****************************************

काश कि तू देख सकता रात के इस पहरे में मुझको;
कितनी बे-दर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है !!!

****************************************

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहाँ तक आई है.

****************************************

Post a Comment

0 Comments

Popular Posts