बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती…
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती…
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है।
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है।
*******************
चाँद ने चाँद को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया…
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया…
*******************
श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,
‘नम्रता’ मान देती हैं, और
‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!
‘नम्रता’ मान देती हैं, और
‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!
*******************
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं...
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं...
*******************
काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते..
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते..
*******************
यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई,
मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन,
तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई..
हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई,
मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन,
तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई..
*******************
Jab Bhi Girti Hai Ye Boonde Patto Per,
Mere Dil Ko Tera Ahsas Hota Hai,
Dil Me Tufan Sa Mach Jata Hai,
Jab Tu Door Ho Or Barsat Hoti Hai...
Mere Dil Ko Tera Ahsas Hota Hai,
Dil Me Tufan Sa Mach Jata Hai,
Jab Tu Door Ho Or Barsat Hoti Hai...
*******************
aPaigam to ek bahana tha,
Darasal apka ek pal churana tha.
Aap hame yaad kare ya na kare,
Par aapko hamari yaad dilana tha.
Darasal apka ek pal churana tha.
Aap hame yaad kare ya na kare,
Par aapko hamari yaad dilana tha.
0 Comments